नई दिल्ली। महाराष्ट और कर्नाटक में शनिवार की सुबह नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी ने छापेमारी की है। कुल 44 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। छापेमारी में एनआई ने पुणे से 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी लोग आईएसआईएस से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। एनआईए ने शनिवार की सुबह महाराष्ट्र के 43 और कर्नाटक में एक स्थान पर सर्च ऑपरेशन चलाया। एजेंसी ने ठाणे रूरल के 31, ठाणे सिटी में 9, पुणे में दो, भयंदर में एक और कर्नाटक में एक जगह पर छापेमारी की है। एनआईए द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन में आईएसआईएस नेटवर्क ढूंढ निकालने की बात सामने आ रही है। ये सभी लोग भारत में आईएसआईएस विचारधारा को फैलाने की कोशिश कर रहे थे। नेटवर्क को विदेश में बैठे हैंडलर्स संचालित कर रहे थे। एनआईए ने इससे पहले भी पुणे में छापेमारी की कार्रवाई की थी जिसमें सात लोगों को पकड़ा था। पकड़े गए आरोपी आईईडी बनाने में भी माहिर हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए महाराष्ट्र, गोवा, केरल और कर्नाटक में रेकी की थी। उन्होंने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए एक ड्रोन का भी इस्तेमाल किया, जिसे जब्त कर लिया गया है।
Chief Editor, Aaj Khabar