चंडीगढ़। पंजाब के फिरोजपुर के जीरा हलके से कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुलबीर सिंह ने आज की पत्रकार वार्ता बुलाई थी और ऐलान किया था कि पुलिस को गिरफ्तारी देंगे। इससे पहले ही मंगलवार की तड़के पुलिस ने फिरोजपुर से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि जीरा ने बीडीपीओ जीरा दफ्तर के समक्ष सरपंचों की मांगों को लेकर धरना दिया था। बीडीपीओ जीरा ने आरोप लगाया था कि कुलबीर सिंह अपने साथियों के साथ दफ्तर में अंदर घुस आए और कमरों को कब्जे में लेकर सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की। इस मामजे में जीरा थाना पुलिस ने कुलबीर समेत 80 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जीरा ने घोषणा की थी कि वह धन-धन बाबा बुढ़ा साहब गुरुद्वारा के दर्शन करने के बाद वह फिरोजपुर में खुद पुलिस को अपनी गिरफ्तारी देंगे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने मंगलवार सुबह जीरा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
Chief Editor, Aaj Khabar