कोलकाता। कोलकाता के सरकारी हॉस्पिटल में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हुई हत्या से देशभर के डाक्टरों में रोष व्याप्त है। विरोध में डाक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। देशभर में प्रर्दशन जारी है। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने न्याय की मांग की है। इसी बीच एक और बड़ी खबर भी आ रही है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर क्राइम ने मृतका के परिजनों से मुलाकात की है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी है। बता दें कि इस जघन्य कृत्य के बाद फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने आरजी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ एकजुटता दिखाते हुए 12 अगस्त को देशभर के अस्पतालों में वैकल्पिक सेवाओं को बंद करने का ऐलान किया है वहीं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई डॉक्टर की हत्या की निंदा की है। एसोसिएशन से इस जघन्य घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।
Chief Editor, Aaj Khabar