Gajraula News: गजरौला में भाजपा जिला उपाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी चैधरी के पति, चैधरी वीरेंद्र सिंह के स्कूल की बस पर नकाबपोश बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। शुक्रवार सुबह, जब बस में 28 छात्र-छात्राएं सवार थे, तब यह घटना हुई।
मामले के अनुसार, स्कूल की मिनी बस का चालक मोंटी सैनी, जो गांव चैकपुरी का निवासी है, बच्चों को स्कूल लाने के लिए रास्ते में था। बस खादगुर्जर और नगला माफी के बीच एक पुलिया के निकट पहुंची थी, तभी रास्ते में खड़े एक युवक ने बाइक लगाकर बस को रोक लिया। पास के आम के बाग में छिपे उसके दो साथी तुरंत आए और उन्होंने बस पर फायरिंग शुरू कर दी, साथ ही ईंटें भी बरसाईं।
चालक ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए बस को तेज रफ्तार से गजरौला की दिशा में दौड़ा दिया। बाइक सवार बदमाशों ने बस का पीछा किया, जिससे बस में सवार छात्र-छात्राएं सहम गए। चालक ने यूपी-112 को फोन कर घटना की सूचना दी और स्कूल प्रबंधन को भी सूचित किया।
घटना के बाद, स्कूल के प्रबंधक निदेशक चैधरी वीरेंद्र सिंह और उनके भतीजे पुनीत सिंह ने बताया कि स्कूल में आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर क्राइम जितेंद्र सिंह ने घटना के बारे में बच्चों से जानकारी ली और चालक से भी पूछताछ की। कुछ ही देर बाद, सीओ श्वेताभ भास्कर, इंस्पेक्टर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, डायरेक्टर और प्रधानाचार्य धर्मेंद्र चतुर्वेदी भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की गहन जांच-पड़ताल की।
For Latest Gajraula News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar