अस्पताल में ट्रेनी डाक्टर के साथ ‘निर्भया कांड’

अस्पताल में ट्रेनी डाक्टर के साथ ‘निर्भया कांड’
शेयर करे-
  • Kolkata सरकारी अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई। शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं और कई जगह से खून भी बह रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दुष्कर्म के आरोपी संजय को पुलिस ने 9 अगस्त को गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला है कि पकड़ा गया आरोपी अस्पताल का नहीं बल्कि बाहर का व्यक्ति है, जिसकी अस्पताल में काफी अच्छी पैठ बताई जा रही है। 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में पीजी सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी।
    एडिशनल पुलिस कमिश्नर मुरली धर ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 103 (1) हत्या और सेक्शन 64 (बलात्कार) के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है। ट्रेनी डाक्टर की रेप और हत्या पर आईएमए ने 48 घंटे का अल्टीमेट दिया है। आईएमए ने साफ लहजे में चेतावनी दी है कि अगर अपराधियों को इस अवधि में पकड़ा नहीं गया तो देशव्यापी आंदोलन होगा।
    बता दें के कोलकाता के सरकारी अस्पताल आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में शुक्रवार को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला था। पुलिस के अनुसार डॉक्टर के आंख, मुंह और प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था। पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, रिंग फिंगर और होठ पर भी चोट के निशान पाए गए। गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई थी। आशंका है कि रेप के बाद डाक्टर की गला घोंटकर हत्या की गई है।
    वहीं, सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा जाएगा। दोषी को फांसी की सजा देने की मांग करेंगे। कहा, उन्हें सीबीआई जांच से कोई ऐतराज नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *