Dehradun: राष्ट्रीय खेलों मे हुए महाघोटाले का पर्दाफाश करेंगी कॉंग्रेस : यशपाल

Dehradun: राष्ट्रीय खेलों मे हुए महाघोटाले का पर्दाफाश करेंगी कॉंग्रेस : यशपाल
शेयर करे-

पदक जीतने वाले उन सभी खिलाड़ियों के मूल निवास भी बताये सरकार

Dehradun: उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों को लेकर घोटाले के आरोप सामने आए हैं। विपक्ष ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खेल आयोजन में पारदर्शिता नहीं बरती गई और इसे कुछ चुनिंदा कंपनियों, नेताओं और अधिकारियों के हितों के अनुरूप किया गया।

विपक्ष का दावा है कि खेलों में राज्य के मूल निवासी खिलाड़ियों और अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। रोइंग के अर्जुन पुरस्कार विजेता सुरेंद्र सिंह कनवासी ने भी एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि राज्य के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और पूर्व खिलाड़ियों को इस आयोजन में कोई भूमिका नहीं दी गई।

इसके अलावा, सरकार पर यह भी आरोप है कि उसने आयोजन की जिम्मेदारी अपनी पार्टी के एक बड़े नेता के परिवार से जुड़ी कंपनी को सौंप दी। साथ ही, कई अधिकारियों के परिवारों से जुड़ी कंपनियों ने भी इस आयोजन से बड़ा मुनाफा कमाया।

विपक्ष ने यह भी सवाल उठाया कि राज्य के कई महत्वपूर्ण खेल स्थलों को आयोजन से दूर रखा गया। पौड़ी के रांसी स्टेडियम, जो देश के सबसे ऊंचाई पर स्थित स्टेडियमों में से एक है, वहां कोई भी खेल प्रतियोगिता आयोजित नहीं की गई। उनका मानना है कि यदि वहां खेलों का आयोजन होता, तो भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए यह एक प्रमुख प्रशिक्षण केंद्र बन सकता था।

रुद्रप्रयाग जिले के चंद्रापुरी में मंदाकिनी नदी पर स्थित सलालम कोर्स, जिसे विदेशी कोचों ने भारत का सर्वश्रेष्ठ सलालम कोर्स बताया था, वहां भी किसी स्पर्धा का आयोजन नहीं किया गया।

सबसे गंभीर आरोप यह है कि पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में बाहरी राज्यों के खिलाड़ी शामिल हैं, जो अब उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। विपक्ष का दावा है कि इससे भविष्य में खेल कोटे से नौकरी भी बाहरी खिलाड़ियों को ही मिलेगी और पदक जीतने पर मिलने वाली पुरस्कार राशि भी अन्य राज्यों के खिलाड़ियों के खाते में जाएगी।

सरकार की ओर से अभी तक इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *