Dehradun: डॉलर सौदे के नाम पर लूट,तीन सिपाहियों समेत सात गिरफ्तार, आज होंगे कोर्ट में पेश

Dehradun: डॉलर सौदे के नाम पर लूट,तीन सिपाहियों समेत सात गिरफ्तार, आज होंगे कोर्ट में पेश
शेयर करे-

Dehradun: उत्तरकाशी निवासी एक व्यक्ति से डॉलर और साढ़े सात लाख रुपये की डकैती के मामले में पुलिस ने तीन सिपाहियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है, और आज आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आईआरबी द्वितीय के सिपाही अब्दुल रहमान (रुड़की), सिपाही सालम (डोबरी, सहसपुर), प्रेमनगर थाने के सिपाही इकरार (लक्सर), उत्तरकाशी के राजकुमार, मतोड़ी के राजेश रावत, चमोली के कुंदन सिंह और हिमाचल के रोहड़ू के राजेश कुमार चौहान शामिल हैं। उनके पास से 2.30 लाख रुपये और 500 डॉलर बरामद हुए हैं।

एसएसपी ने बताया कि ऋषिकेश के यशपाल सिंह असवाल ने प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात कुंदन नेगी नामक व्यक्ति से हुई थी, जिसने बताया था कि उसके परिचितों के पास 20 हजार डॉलर हैं और वे इन्हें भारतीय रुपये में बदलवाना चाहते हैं। यशपाल ने आठ लाख रुपये में सौदा तय किया और 31 जनवरी को साढ़े सात लाख रुपये लेकर देहरादून के झाझरा स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे।

मौके पर सौदे के दौरान राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान से उनकी मुलाकात हुई। तभी अचानक दो लोग वहां पहुंचे, जिनमें से एक पुलिस की वर्दी में था। उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए धमकाया और यशपाल का पैसों से भरा बैग छीन लिया। बाद में ढाई लाख रुपये लौटाकर बाकी रकम लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दो अन्य आरोपियों की जानकारी मिली है, जिनकी तलाश जारी है।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *