Dehradun: सुमित हृदयेश और मंत्री रेखा आर्य में तीखी बहस, विधानसभा में गूंजे तीखे सवाल

Dehradun: सुमित हृदयेश और मंत्री रेखा आर्य में तीखी बहस, विधानसभा में गूंजे तीखे सवाल
शेयर करे-

Dehradun: उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कैबिनेट बैठक में सख्त भू-कानून पर मुहर लगा दी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश की जनभावनाओं के अनुरूप कार्य किया है।

सुमित हृदयेश ने सरकार पर साधा निशाना, मंत्री रेखा आर्य से तीखी बहस

विपक्ष के विधायक सुमित हृदयेश ने देहरादून और हल्द्वानी स्टेडियम के निमंत्रण पत्रों में पूर्व प्रधानमंत्रियों के नाम संक्षेप में लिखे जाने पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने सरकार पर सम्मान में कमी बरतने का आरोप लगाया। इस पर मंत्री रेखा आर्य ने सफाई दी, लेकिन दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, जिसके बाद प्रश्नकाल समाप्त कर दिया गया।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

सत्र के दौरान सदन में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

राशन कार्ड को लेकर उमेश कुमार ने सरकार से मांगा जवाब

हरिद्वार में राशन कार्ड बनाने की धीमी प्रक्रिया को लेकर विधायक उमेश कुमार ने सरकार से सवाल किया। उन्होंने कहा कि एक साल में सिर्फ 144 पीले कार्ड और 44 अंत्योदय कार्ड ही बनाए गए हैं, जबकि नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल बंद पड़ा है। इस पर मंत्री रेखा आर्य ने जवाब दिया कि हरिद्वार में 37,006 अंत्योदय और प्राथमिक परिवार के 9 लाख यूनिट आवंटित किए गए हैं। पिछले वर्ष 41 अंत्योदय कार्ड बने, 374 प्राथमिक परिवार कार्ड निरस्त हुए और 144 नए कार्ड जारी किए गए।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *