Haldwani: जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम पारितोष वर्मा ने दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार विजय तिवारी के परिवार से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। अधिकारियों ने परिजनों को प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
हाल ही में हल्द्वानी प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अवगत कराया था कि विजय तिवारी के निधन के बाद प्रशासन ने उनके परिजनों की कोई सुध नहीं ली। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एसडीएम और तहसीलदार को पत्रकार के परिजनों की कुशलक्षेम जानने के निर्देश दिए थे।
गुरुवार को एसडीएम पारितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के साथ तिवारी के परिजनों से मुलाकात की और प्रशासनिक सहायता का भरोसा दिया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक कैलाश जोशी, अध्यक्ष संजय तलवाड़, मुख्यमंत्री पत्रकार कल्याण कोष के सदस्य दिनेश जोशी, वरिष्ठ पत्रकार गिरीश गोस्वामी और सलीम खान भी उपस्थित थे।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar