हल्द्वानी: अंकिता भंडारी हत्याकांड की दूसरी बरसी पर न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस ने मौन उपवास आयोजित किया। उपवास के बाद भाजपा नेताओं द्वारा विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणियों और उन्हें जान से मारने की धमकी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में भाजपा का पुतला फूंका।
विधायक सुमित हृदयेश ने उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार बीते दो वर्षों से अंकिता हत्याकांड के VVIP दोषी का नाम सार्वजनिक करने और CBI जांच की मांग पर मौन है। कांग्रेस ने इस मौन सरकार को जगाने के संकल्प के साथ मौन उपवास के जरिये अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा द्वारा राहुल गांधी पर की गई बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास है, जिसे कांग्रेसजन कभी सफल नहीं होने देंगे। महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट और जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने भी सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाए, और VVIP दोषी का नाम उजागर करने की मांग की।
इस मौके पर दर्जनों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने लोकतंत्र और न्याय की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar