Haldwani में रेसलिंग कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था में बदलाव

Haldwani में रेसलिंग कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था में बदलाव
शेयर करे-

Haldwani में उत्तराखंड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (CWE) द्वारा आयोजित “Night of Warriors” कार्यक्रम के दौरान यातायात और पार्किंग व्यवस्था में विशेष बदलाव किए गए हैं। यह ट्रैफिक प्लान कार्यक्रम के दिन दोपहर 3 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।

यातायात डायवर्जन:
1. दोनहरिया तिराहा से एमबी इंटर कॉलेज की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
2. जगदंबा नगर पानी की टंकी तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
3. तिकोनिया चौराहा से कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा की ओर किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी।
4. डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर भी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
5. कलावती चौराहा नवाबी रोड से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे।

पार्किंग व्यवस्था:
1. वीआईपी, पुलिस, प्रशासन, मीडिया कर्मी और आयोजनकर्ताओं के वाहन एमबी इंटर कॉलेज के प्रथम गेट के अंदर पार्क किए जाएंगे।
2. कार्यक्रम में आने वाले लोगों के वाहन ठंडी सड़क, परख इमेजिंग सेंटर, शिव सुंदरम बैंक्वेट हॉल, सन मेडिकोज के सामने, सरस्वती रेस्टोरेंट के पास निर्माणाधीन भवन, रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट पार्किंग और वीर शिवा स्कूल में पार्क किए जाएंगे।
3. बस और भारी वाहनों की पार्किंग महेंद्र सिंह के खाली प्लॉट में होगी।

यातायात और पार्किंग के इन प्रबंधों को सुचारू रूप से लागू करने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें तैनात रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान लोगों से संयम और अनुशासन बनाए रखने की अपील की गई है।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *