Haldwani: कुमाऊं कमिश्नर और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने आज आपदा में क्षतिग्रस्त गौला पुल और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुल और स्टेडियम में हुए नुकसान का बारीकी से अध्ययन किया। एनएचआई, पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ सुरक्षा उपायों को लेकर चर्चा की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपक रावत ने बताया कि गौला पुल को हल्के वाहनों के लिए 20 दिनों के भीतर खोलने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने एनएचआई अधिकारियों को दिन-रात काम कर पुल को जल्दी से जल्दी चालू करने का आदेश दिया है।
उन्होंने यह भी बताया कि स्टेडियम के पास 300 मीटर से अधिक जमीन आपदा में भू-कटाव की वजह से प्रभावित हुई है। इस क्षेत्र को बचाने के लिए ठोस उपाय करने के निर्देश भी दिए गए हैं। गौला पुल और स्टेडियम की स्थिति पर चर्चा के लिए जल्द ही चीफ सेक्रेटरी के स्तर पर बैठक होगी।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar