Haldwani: भारी बरसात के चलते हल्द्वानी गौला पुल की एप्रोच रोड बह जाने के बाद से पुल पर आवागमन पूरी तरह से बंद है, जिससे गौलापार, चोरगलिया, खटीमा, टनकपुर सहित पर्वतीय क्षेत्रों की तरफ जाने वाला यातायात बाईपास होकर बाधित हो गया है। इस स्थिति को लेकर कांग्रेस और अन्य सामाजिक संगठनों ने प्रशासन को पुल जल्द खोलने और वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग करते हुए पहले दो बार ज्ञापन सौंपा था।
हालांकि, अब तक केवल पुल का स्थलीय निरीक्षण हो रहा है और किसी ठोस कदम की घोषणा नहीं हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज कांग्रेस ने गौलापार स्थित गौला पुल के पास चौराहे में विशाल धरना प्रदर्शन शुरू किया है।
धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रमुख नेता शामिल हुए, जिन्होंने प्रशासन, NHAI और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जब पिछले साल 9 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से पुल की एप्रोच रोड का काम हुआ था, तो यह इस बार कैसे बह गया? उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है।
कांग्रेस नेताओं ने पुल को जल्द से जल्द चालू करने की मांग करते हुए कहा कि गौलापार से हल्द्वानी आने के लिए लोगों को अब तीन गुना अधिक किराया देना पड़ रहा है। किसानों को भी सब्जी मंडी तक अपनी फसल पहुंचाने में उत्पादन लागत का अधिकांश हिस्सा ढूलान में ही खर्च करना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar