Haldwani: उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार ने आज नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कोतवाली हल्द्वानी में गार्द की सलामी ली और सम्भ्रान्त नागरिकों व व्यापार मण्डल के सदस्यों के साथ जनसंवाद गोष्ठी मे जनता की राय जानी।
कार्यक्रम में डीजीपी ने कहा कि जनसंवाद पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए पुलिस की ओर से शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था, महिला सुरक्षा, नशाखोरी और साइबर अपराध जैसी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। डीजीपी ने नशे की लत से पीड़ित युवाओं के लिए काउंसलिंग कराने का सुझाव स्वीकारते हुए नशामुक्ति के लिए सख्त कार्रवाई का वादा किया।
महिलाओं की सुरक्षा पर बल देते हुए डीजीपी ने कहा, “महिला अपराधों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी और पुलिस द्वारा हर थाने में एक विशेष कक्ष स्थापित किया जाएगा, जहां महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकेंगी।” उन्होंने साइबर ठगी को एक गंभीर चुनौती मानते हुए ठगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा, डीजीपी अभिनव कुमार ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों से ड्यूटी के दौरान शिष्टाचार और नम्रता बनाए रखने की अपील की, ताकि नागरिकों के साथ पुलिस का व्यवहार सकारात्मक बना रहे।
इस दौरे के अंतर्गत डीजीपी ने पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर अपराधों की समीक्षा की। नैनीताल और उधमसिंहनगर के बढ़ते अपराधों पर विशेष ध्यान देते हुए महिला अपराध, साइबर क्राइम और नशे के मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने अफवाहों के प्रसार पर कड़ी नजर रखने और अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
इस कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकान्त मिश्रा समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar