Haldwani: शुक्रवार देर शाम जन समाधान शिविर के बाद डीएम वंदना सिंह ने रामपुर रोड की गलियों 5, 6, 8, 9, 11, शिवाजी कॉलोनी और समता आश्रम गली का औचक निरीक्षण किया। स्थानीय निवासियों ने डीएम को पेयजल, सीवर, बंद पड़ी नालियों और सड़कों की मरम्मत संबंधी समस्याओं से अवगत कराया।
गली 5 में दूध उत्पाद प्लांट और अन्य कारखानों से उत्पन्न कचरे के उचित निस्तारण में खामी पाई गई। इस पर डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट और नगर आयुक्त को बल्क वेस्ट जनरेट करने वाले प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर, कचरा निस्तारण न करने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
पेयजल आपूर्ति और सीवर की समस्याओं पर डीएम ने जल संस्थान और जल निगम को 10 दिन के भीतर सर्वे कर पाइपलाइन दुरुस्त करने के निर्देश दिए। रामपुर रोड पर वन विभाग के पास स्थित ओवरहेड टैंक से लाइन जोड़ने का भी आदेश दिया गया, जिससे पानी की समस्या हल हो सकेगी।
नगर निगम को बंद पड़ी नालियों की सफाई तीन दिन के भीतर पूरी करने के आदेश दिए गए। साथ ही, खाली पड़े आवासीय प्लॉट्स को चिन्हित कर भू स्वामियों से तारबाड़ कराने के निर्देश दिए, ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव रोका जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी और स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar