Haldwani: काठगोदाम-कटघरिया बायपास रोड की जर्जर हालत को लेकर एकता जनसेवा फाउंडेशन एंटी करप्शन सेल्स के प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महापौर श्रीमान जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में शिवम सिंह ठाकुर ने कहा कि बायपास रोड में गड्ढों के कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर भरे पानी से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है और ठेले-रेहड़ी वालों को भी नुकसान हो रहा है। सड़क की इस स्थिति के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं।
फाउंडेशन ने महापौर से मांग की कि जल्द से जल्द सड़कों का निरीक्षण कर मरम्मत का कार्य शुरू किया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में रोहित दिवाकर, लक्ष्मी नारायण, शशि गुप्ता, दीपा पांडे समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar