Haldwani: छड़ायल में माड्यूलर किचन के कारोबारी नूर मोहम्मद के घर और दुकान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला मंत्री गिरीश पांडे समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ आगजनी, तोड़फोड़ और बलवा का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई नूर मोहम्मद की पत्नी रेहाना की तहरीर पर की है।
रेहाना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके पति नूर मोहम्मद की देवगंगा विहार, छड़ायल नायक गैस गोदाम रोड पर माड्यूलर किचन की दुकान है। 26 सितंबर को उनके पति दुकान पर काम करने वाली महिला के घर किसी काम से गए थे। वहां के निवासियों ने इस पर आपत्ति जताई और वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद विपिन पांडे ने सोशल मीडिया पर लोगों को उनके घर के सामने हनुमान चालीसा पाठ के लिए बुलाया।
27 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच विपिन पांडे और गिरीश पांडे के नेतृत्व में 100-200 लोगों की भीड़ नूर मोहम्मद के घर और दुकान के बाहर जमा हो गई। आरोप है कि भीड़ ने दुकान के शटर और अंदर के शीशे के दरवाजे को तोड़ दिया और शोरूम के सामान को नुकसान पहुंचाया। इसके साथ ही घर में घुसकर तीन बाइकों में आग लगा दी और घर में भी आग लगाने का प्रयास किया।
पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला और मामला दर्ज कर लिया। रेहाना ने कहा कि वे भय के कारण अपने बच्चों के साथ घर नहीं जा पा रही हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar