Haldwani: राष्ट्रीय खेल समापन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा सुरक्षा अभियान,1830 लोगों का सत्यापन, 2 लाख के चालान

Haldwani: राष्ट्रीय खेल समापन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा सुरक्षा अभियान,1830 लोगों का सत्यापन, 2 लाख के चालान
शेयर करे-

Haldwani:आगामी 14 फरवरी को 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री के प्रस्तावित दौरे को ध्यान में रखते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया।

एसएसपी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर स्टेडियम के आसपास स्थलीय निरीक्षण करते हुए झुग्गी-झोपड़ियों समेत विभिन्न क्षेत्रों में सत्यापन कार्य में जुटे। इस अभियान के तहत 1830 लोगों का सत्यापन किया गया, जिसमें 48 लोगों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। सत्यापन न कराने पर 22 लोगों पर 10-10 हजार रुपये के चालान जारी कर कुल 2 लाख रुपये की चालानी कार्यवाही की गई।

सुरक्षा को लेकर व्यापक चेकिंग अभियान

एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में चार टीमों का गठन कर विभिन्न क्षेत्रों जैसे जवाहर नगर, टनकपुर रोड, रेलवे स्टेशन, गौला गेट बस्ती, गफूर बस्ती, इंदिरा नगर, भोटिया पड़ाव, रोडवेज वर्कशॉप, राजपुरा क्षेत्र आदि में गहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, होटल, ढाबे और फड़-फेरी वालों का भी सत्यापन किया गया। अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय खेल समापन पर सुरक्षा सुनिश्चित करना, असामाजिक तत्वों की पहचान और उन्हें नियंत्रित करना तथा सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा को मजबूत करना था।

Haldwani

अभियान के प्रमुख परिणाम
• कुल सत्यापन: 1830 लोगों का सत्यापन (ऑनलाइन ऐप और मैन्युअल सत्यापन)
• पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई: 48 लोगों पर कार्रवाई
• चालान: सत्यापन न कराने पर 22 लोगों पर कुल 2 लाख रुपये का चालान

Haldwani

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *