Haldwani: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने आज कुल्यालपुरा वार्ड नंबर 7 से 11 तक डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। इसके बाद संकल्प बैंक्वेट हॉल में खिचड़ी कार्यक्रम में भाग लिया। दोपहर को नैनीताल रोड स्थित वुडपैकर रेस्टोरेंट में अधिवक्ताओं से मुलाकात की और वार्ड 38 में युगल युगल के आवास पर जनमिलन कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित किया। इसके साथ ही ब्लॉक चौराहे से गुरुकुल स्कूल कमलुवागांजा तक जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लोगों से वोट की अपील की।
ललित जोशी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सभी वार्डों का समग्र विकास है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में नगर निगम में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं हुआ और ग्रामीण वार्डों की अनदेखी की गई। उन्होंने दावा किया कि ग्रामीण क्षेत्रों के 16 वार्डों में उन्हें मिल रहे समर्थन से भाजपा भयभीत है।
ललित जोशी ने भाजपा के रोड शो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह विफल रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को भीड़ जुटाने के लिए बाहरी लोगों को बुलाना पड़ा, लेकिन जनता ने इसे नकार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि रोड शो में अपराधों के लिए कुख्यात आईटीआई गैंग के सदस्य शामिल थे, जिससे हल्द्वानी की महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर खतरा पैदा हो रहा है।
अधिवक्ताओं से संवाद करते हुए ललित जोशी ने कहा कि अगर वह मेयर बनते हैं, तो वह हमेशा जनता और अधिवक्ताओं के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने हल्द्वानी के विकास और समस्याओं के समाधान का वादा किया। उन्होंने जाम की समस्या के लिए वैकल्पिक मार्ग और महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय बनाने का विजन साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि भाजपा विकास के बजाय जाति और धर्म की राजनीति कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी को चुनकर हल्द्वानी में परिवर्तन लाएं।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, विधायक सुमित हृदयेश, राम सिंह बसेड़ा, परमजीत सिंह कोहली, कमला सनवाल, कैलाश शाह, और कई अधिवक्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar