Haldwani: 38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य समापन की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

Haldwani: 38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य समापन की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
शेयर करे-

Haldwani: 38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य एवं ऐतिहासिक समापन समारोह की तैयारियों को लेकर आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत की अध्यक्षता में सर्किट हाउस, काठगोदाम में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।

बैठक में सुरक्षा, सफाई, जलपान, पार्किंग, मंच व्यवस्था, हैलीपैड, एलईडी स्क्रीन, बैरिकेडिंग, शौचालय, वीआईपी और मीडिया पास जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। आयुक्त रावत ने कहा कि समापन समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए सभी प्रबंध समय रहते पूरे कर लिए जाएं।

उन्होंने अधिकारियों को टीमवर्क की भावना से कार्य करने के निर्देश देते हुए शौचालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने और सफाई कर्मचारियों के लिए ड्रेसकोड अनिवार्य करने की बात कही। विभिन्न पार्किंग स्थलों पर पेयजल, शौचालय और विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही अन्य जिलों से आने वाले गणमान्य अतिथियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया।

जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि समापन समारोह के लिए आठ पार्किंग स्थलों में लगभग 2500 वाहनों की व्यवस्था की गई है। लोगों को स्टेडियम तक लाने के लिए 350 शटल बस सेवाएं चलाई जाएंगी। वीआईपी, गणमान्य अतिथि और मीडिया पासधारकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। स्टेडियम में करीब 12,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

बैठक में डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण शेखर सहित अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Haldwani

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *