Haldwani News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा की कड़ी फटकार के बाद, नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले चरस तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 7.057 किलोग्राम चरस के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। नैनीताल पुलिस, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एसओजी और अन्य स्थानीय पुलिस टीमों ने एक ही दिन में दो बड़ी गिरफ्तारी की हैं।
खनस्यू पुलिस और एएनटीएफ कुमाऊं रेंज की टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों और अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ग्राम सियाली से ग्राम चमोली जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक मोटरसाइकिल को संदिग्ध पाकर रोका गया, जिसमें सवार दो व्यक्तियों के पास से 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े गए आरोपयों में महेन्द्र चिलवाल, बच्ची सिंह चिलवाल निवासी ग्राम चमोली, थाना खनस्यूं शामिल हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष खन्स्यु विजय पाल सिंह, एएनटीएफ के एसआई विपिन चंद्र जोशी, एएसआई जगबीर सिंह, नरेश कुमार, हे. कां. भोजेन्द्र सिंह, जयकिशन राणा शामिल रहे।
इधर एसओजी और चोरगलिया पुलिस ने कार में सवार तीन व्यक्तियों के पास से 1.577 किलोग्राम चरस बरामद की। पकड़े गए चरस तस्करों में वीरेंद्र सिंह बिष्ट चंदफार्म बिठोरिया नंबर 2, कटघरिया, थाना मुखानी, सूरज प्रकाश निवासी निकट बॉबी पान वाले की गली, वार्ड नं 27, थाना बनभूलपुरा और मोहम्मद सारिक अंसारी निवासी बॉबी पान वाले की गली, वार्ड नं 27, थाना बनभूलपुरा शामिल हैं। पुलिस ने सभी चरस तस्करों के खिलाफ एनडभ्पीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, एसआई प्रताप सिंह, हे.कां. ललित श्रीवास्तव, संतोष, चंदन, राजेश बिष्ट, गौर विश्वास शामिल रहे।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar