Haldwani News: रविवार शाम को हल्द्वानी के नया बाजार स्थित बाटा शोरूम के सामने एक भीषण आग लग गई, जिसने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रात करीब 8 बजे आग की लपटें दिखाई देने लगीं और जल्द ही यह पूरी दुकान को घेर लिया। घटना के बाद स्थानीय दुकानदार और आसपास के लोग आग बुझाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन आग की तीव्रता को देखकर वे असहाय थे। फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बावजूद, राहतकर्मियों की गाड़ी लगभग एक घंटे बाद, करीब 9 बजे मौके पर पहुंची। तब तक दो दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थीं, जबकि तीसरी दुकान भी आग की चपेट में आ गई थी।
बाजार में आग के कारण भारी अफरा-तफरी का माहौल था। दुकानदार अपनी दुकानों को बचाने के लिए परेशान थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन खबर लिखे जाने तक आग की लपटें उठ रही थीं।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar