Haldwani News: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की एंटी नार्कोटिक्स यूनिट ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों को जब्त किया है। यह कार्यवाही कुमाऊं क्षेत्र के रुद्रपुर और किच्छा में की गई, जिसमें एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया। तस्कर के पास से बरामद नशीले इंजेक्शनों की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि यह बरामदगी वर्ष 2024 में अब तक की सबसे बड़ी नशीली ड्रग्स बरामदगी है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मंगलवार को एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट ने किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक ऑल्टो कार को रुकवाकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से नशीले इंजेक्शनों की खेप बरामद हुई है।
कार में बैठा तस्कर वीरपाल पुत्र हरिश कुमार निवासी शरीफ नगर, थाना देवरानिया जिला बरेली को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान वीरपाल ने खुलासा किया कि वह यह इंजेक्शन बरेली के एक व्यक्ति अरविंद से लाया था, जिसे वह रुद्रपुर और किच्छा में बिक्री के लिए लेकर जा रहा था। पूछताछ में बताया कि वह नियमित रूप से बरेली से नशीले इंजेक्शनों की तस्करी करता था। रुद्रपुर और किच्छा क्षेत्रों में इन इंजेक्शनों की उच्च कीमत पर बिक्री होती थी, जहां युवा और नशे के आदी लोग इन्हें बड़े पैमाने पर खरीदते थे। एसटीएफ ने इस मामले की जांच में कई अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम भी सामने आने का दावा किया है, जिनके खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी किए गए ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ ने नशीले पदार्थों की तस्करी और सेवन के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में एसटीएफ ने राज्य के हर जिले में तस्करों के खिलाफ कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया है। इस अभियान के तहत बरेली अब तक विभिन्न स्थानों से स्मैक, चरस, अफीम, गांजा, डोडा पोस्त, मादक द्रव्य और प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों की भारी मात्रा में बरामदगी कर चुकी है। इस वर्ष 2024 के दौरान एसटीएफ ने कुल 6.975 किलोग्राम स्मैक, 19 किलो 808 ग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त, 37 किलो 100 ग्राम गांजा, और 1600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। इसके साथ ही एसटीएफ ने 46 तस्करों को गिरफ्तार भी किया है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशे की तस्करी में शामिल न हों। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को नशे की तस्करी या किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो वह तत्काल एसटीएफ या नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें। इस दौरान कुमाऊं यूनिट के निरीक्षक पावन स्वरुप, एसआई विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, हेडकांस्टेबल मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चैहान, इसरार अहमद, मोहित जोशी के अलावा किच्छा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, एसआई ओम प्रकाश, आरक्षी उमेश कुमार शामिल रहे।
For Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar