Haldwani News: लालकुआं के हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित सिंचाई नहर में एक नवजात के शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह घटना मोटाहल्दू गांव के पास हुई, जब सुबह के समय खेतों में सिंचाई कर रहे ग्रामीणों ने नहर में एक नवजात के शव को देखा। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने निवर्तमान ग्राम प्रधान सीमा पाठक को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव की जांच की और पाया कि बच्चा पूरी तरह से विकसित था और कपड़ों में लपेटकर नहर में फेंका गया था। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह संभावना जताई जा रही है कि नवजात का शव नहर में बहकर आया हो।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा, नहर के किनारे स्थित घरों के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी ने बताया कि नवजात का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
For Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar