Haldwani News: कुमाऊं की सबसे बड़ी नगर निगम हल्द्वानी में कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने आज नामांकन के अंतिम दिन एक भव्य जुलूस निकाला। स्वराज आश्रम से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक ढोल-नगाड़ों के बीच निकाले गए इस जुलूस में कांग्रेस के प्रमुख नेता, विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलूटिया, जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
पार्टी कार्यालय स्वराज आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ललित जोशी ने कहा कि वह सभी को साथ लेकर काम करेंगे और विकास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता का भारी समर्थन उन्हें मिल रहा है और इस बार कांग्रेस जीत दर्ज करेगी।
इस दौरान हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में भाजपा के मेयर ने जनता को निराश किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार जनता जवाब लेगी और कांग्रेस को विजयी बनाएगी।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने भी कांग्रेस की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि नगर निगम में सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी समस्याओं से जनता त्रस्त है, और इस बार कांग्रेस को जनसमर्थन मिलेगा।
इसके बाद भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व तमाम कार्यकर्ता एमबी इंटर कालेज प्रांगण में एकत्रित हुए जहां से वह जुलूस की शक्ल में एसडीएम कोर्ट पहुंचे, जहां पहुंचकर उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट, कालाढूंगी विधायक बंसीधर भगत, भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट समेत भाजपा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं समाजवादी से शुएब अहमद ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सोमवार को शुएब अहमद सपा कार्यालय पहुंचे और जहां पर अब्दुल मतीन सिद्दीकी और शुएब गले मिले। यहां से वह जुलूस शक्ल में एसडीएम कोर्ट पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं मेयर पद से निर्दलीय प्रत्याशी मनोज आर्या ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar