Haldwani News: बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन, केंद्र से हस्तक्षेप की मांग

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों को लेकर भारतीय जनता में गुस्सा और आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस आक्रोश को व्यक्त करने के लिए उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आज विरोध प्रदर्शन हुए। हल्द्वानी, देहरादून और गुप्तकाशी में आयोजित जनसभाओं और रैलियों में शामिल लोग बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे थे। नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में आयोजित विशाल जनसभा में कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और अन्य अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त की।

उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है और हिंदू समुदाय असुरक्षित महसूस कर रहा है। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश का विभाजन उस समय हिंदू और मुस्लिम के बीच समानता पर आधारित था, लेकिन आज हिंदू समुदाय की जनसंख्या घटकर केवल 6 प्रतिशत रह गई है। जनसभा के दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से अपील की कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं। इसके बाद प्रदर्शनकारी हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज प्रांगण से विशाल जुलूस के रूप में बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कमिश्नर के माध्यम से राष्ट्रपति को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन भेजा। हिंदूओं पर अत्याचार करने वाले बांग्लादेशियों पर कड़ी कारवाई की मांग की। रैली में निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला, बंशीधर भगत, बेला तोलिया, अनिल डब्बू, नीरज शारदा, प्रदीप बिष्ट राजेंद्र सिंह बिष्ट, चंदन बिष्ट विनोद मेहरा, लखन सिंह निगतिया, राहुल जोशी समेत हजारों लोग थे।

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ देहरादून में भी एक आक्रोश रैली निकाली गई। इस रैली का समर्थन विभिन्न हिंदू संगठनों ने किया। रैली में पलटन बाजार क्षेत्र भी दो घंटे के लिए बंद रहा। आक्रोश रैली पलटन बाजार, लख्खीबाग, दर्शनी गेट और प्रिंस चौक होते हुए डीएम कार्यालय पहुंची, जहां जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर बढ़ते हमलों के खिलाफ केदारघाटी के गुप्तकाशी में भी प्रदर्शन हुआ। हिंदू संगठनों ने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया। इस अवसर पर हिंदू संगठनों ने बांग्लादेशी उत्पादों का बहिष्कार करने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तिरंगे का अपमान और हिंदुओं पर हमले जारी रहे, तो भारतीय लोग चुप नहीं बैठेंगे और इस मुद्दे पर कड़ा विरोध करेंगे।
इन प्रदर्शनकारियों ने साफ तौर पर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और केंद्र सरकार से बांग्लादेश सरकार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को उठाना चाहिए और बांग्लादेश सरकार से हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दबाव बनाना चाहिए।

 

 

Haldwani News

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *