Haldwani News: सोमवार को काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस सभागार में आयुक्त और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने कुमाऊं मंडल के जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम की समीक्षा बैठक की। बैठक में आयुक्त रावत ने कुमाऊं के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में भूमि क्रय-फरोख्त के मामलों की गहन जांच के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलों के उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों को आदेश दिया कि जब भी भूमि खरीदी जाए, तो यह सुनिश्चित किया जाए कि जिस प्रयोजन के लिए भूमि ली गई है, वही उसका उपयोग हो रहा है।
आयुक्त रावत ने विशेष रूप से धार्मिक प्रयोजन के लिए ली गई भूमि का व्यावसायिक उपयोग (होटल, रिसॉर्ट आदि) किए जाने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में इस तरह के मामलों का पता चला है। नैनीताल में 74, अल्मोड़ा में 24, ऊधम सिंह नगर में 41 और बागेश्वर में 4 मामले ऐसे पाए गए हैं, जिनमें भूमि का प्रयोजन उल्लंघन किया गया है। जबकि चंपावत और पिथौरागढ़ में इस प्रकार के मामले नहीं सामने आए हैं।
उन्होंने कहा कि अधिकांश शिकायतें कृषि प्रयोजन के लिए भूमि खरीदने से संबंधित हैं, लेकिन बाद में वह भूमि होटल, रिसॉर्ट या अन्य व्यावसायिक उपयोग के लिए प्रयोग की जाती है, जोकि अवैध है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे मामलों की गहनता से जांच की जाए और यदि नियमों का उल्लंघन होता है तो ऐसी भूमि को राज्य सरकार के अधीन कर लिया जाए।
बैठक में उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों ने भूमि के दुरुपयोग को रोकने के लिए कुछ सुझाव भी दिए। सर्वसम्मति से यह सुझाव आया कि बाहरी व्यक्तियों को 250 वर्ग मीटर से अधिक आवासीय भूमि खरीदने के लिए प्रशासन की अनुमति अनिवार्य की जाए। इस कदम से भूमि के व्यावसायिक उपयोग को नियंत्रित किया जा सकेगा और भूमि का दुरुपयोग रोकने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा, अधिकारियों ने यह भी सुझाव दिया कि शासन स्तर पर राज्यव्यापी नहीं बल्कि जिलेवार भूमि क्रय नीति बनाई जाए, क्योंकि कुछ जिलों में भूमि क्रय पर रोक लगाना आवश्यक है। आयुक्त ने बैठक में आई समस्याओं को शासन के ध्यान में लाने की बात कही और कहा कि इस कानून के संबंध में प्रशासनिक कठिनाईयों को शासन के समक्ष रखा जाएगा।
बैठक में अपर आयुक्त जीवन सिंह नगन्याल, मुख्य नगर आयुक्त रुद्रपुर नरेश दुर्गापाल, काशीपुर के विवेक राय, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, प्रमोद कुमार, रेखा कोहली, संजय कुमार, केएन गोस्वामी, कौस्तुभ मिश्रा, तहसीलदार सचिन कुमार, कुलदीप पांडे, मनीषा बिष्ट और पूजा शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
For Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar