Haldwani News: अवैध निर्माण पर गरजी जेसीबी

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News: हल्द्वानी शहर में अतिक्रमण की समस्या पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने मंगलवार को गांधी स्कूल चैराहे के पास अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन ने सड़क और फुटपाथ पर अवैध रूप से कब्जा जमाए दुकानदारों के निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया।

इस कार्रवाई का नेतृत्व सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने किया, जबकि सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट भी प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। जैसे ही जेसीबी के साथ प्रशासन की टीम गांधी स्कूल चैराहे के पास पहुंची, इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों ने कुछ समय की मोहलत मांगी, लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया और तुरंत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि दुकानदारों को पहले ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा, कई बार चेतावनी देने के बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो मजबूरन प्रशासन को यह कार्रवाई करनी पड़ी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन का उद्देश्य शहर में यातायात और पैदल यात्री आवागमन को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना है। नगर निगम की टीम ने जेसीबी के साथ सड़क और फुटपाथ पर बढ़े हुए अवैध निर्माण को तोड़कर अतिक्रमण को पूरी तरह से हटा दिया। इस दौरान किसी भी प्रकार के विरोध या अवरोध को नजरअंदाज करते हुए प्रशासन ने साफ संदेश दिया कि हल्द्वानी में किसी भी तरह के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

 

 

Haldwani News

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *