Haldwani News: वाहन चोरी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो चोर गिरफ्तार

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News: वाहन चोरी के मामलों में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रामनगर क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। हालांकि, इस गिरोह का एक अन्य सदस्य अभी भी फरार है, और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

पुलिस के अनुसार, रामनगर कोतवाली क्षेत्र में हाल के दिनों में वाहन चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी थीं। इन घटनाओं के खुलासे और रोकथाम के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रहलाद नारायण मीणा ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके बाद, एसएसपी के आदेश पर पुलिस और एसओजी टीम को इस मामले का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी दी गई।

गठित टीम ने विशेष अभियान चलाते हुए 200 से 250 सीसीटीवी कैमरों की जांच की और संदिग्ध स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस कड़ी मेहनत का परिणाम यह निकला कि पुलिस ने दो शातिर चोरों सुरेन्द्र सिंह और मग्गर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों सगे भाई हैं और ऊधमसिंह नगर जिले के ग्राम बावनपुरी सकैनिया के निवासी हैं।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका तीसरा साथी राजू है, जो उनका साला है। ये लोग उधम सिंह नगर, रामनगर, बिजनौर, बरेली जैसे क्षेत्रों में मोटरसाइकिलें चुराते थे और उन्हें सस्ते दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर गुलरघट्टी और केलाखेड़ा क्षेत्रों से चोरी की गई और मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।

इस सफलता के लिए एसएसपी नैनीताल ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

 

 

Haldwani News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *