Haldwani News: कार्तिक पूर्णिमा स्नान और वीकेंड के दौरान डायवर्ट रहेगा रूट

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News: आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान और वीकेंड के दौरान तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय निवासियों की भारी भीड़ और यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के लिए हल्द्वानी पुलिस प्रशासन ने 14 नवंबर से 17 नवंबर तक के लिए विशेष यातायात और डायवर्जन प्लान लागू किया है। इस चार दिवसीय योजना का उद्देश्य श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करना और शहर में यातायात अव्यवस्था को रोकना है।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है। श्रद्धालु इस दिन गंगा, सरयू और अन्य नदियों में स्नान कर धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते हैं। इसके अलावा, हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की ओर बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु यात्रा करते हैं। इसके परिणामस्वरूप शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ जाता है।

पुलिस प्रशासन ने यातायात को सुगम बनाने और किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में रूट डायवर्जन की योजना बनाई है।

नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा जाने वाले वाहन बरेली रोड से आने वाले वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य की ओर भेजे जाएंगे। रामपुर रोड से आने वाले वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा और गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से आगे बढ़ेंगे।

यातायात के अत्यधिक दबाव की स्थिति में वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड और हनुमान मंदिर तिराहा से कमलुवागांजा होते हुए कालाढूंगी के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन ऊंचापुल/लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल/कॉलटैक्स तिराहा से नारीमन तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी आने वाले वाहन नारीमन तिराहा से गोला बाईपास और कॉलटैक्स/हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की के रास्ते हल्द्वानी पहुंचेंगे। रामनगर और बाजपुर से कालाढूंगी होकर पर्वतीय क्षेत्र जाने वाले वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से डायवर्ट होकर रूसी वन के रास्ते अपने गंतव्य की ओर भेजे जाएंगे। शाम 4 बजे के बाद, नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

अल्मोड़ा, रानीखेत और कैंची धाम से हल्द्वानी आने वाले वाहन भवाली से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा और नंबर वन बैंड के रास्ते रूसी बाईपास द्वितीय से होते हुए कालाढूंगी के रास्ते हल्द्वानी पहुंचेंगे। यात्रा रूट पर सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतरू वर्जित रहेगा।

आवश्यक सेवाओं वाले वाहन (जैसे फल, सब्जी, दूध, ईंधन, गैस आदि) को दोपहर 12 बजे तक अपनी सेवाएं पूरी करनी होंगी। इसके बाद, शाम 12 बजे से रात 10 बजे तक इन वाहनों का भी प्रवेश वर्जित रहेगा।

हल्द्वानी पुलिस प्रशासन ने यात्रियों, पर्यटकों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस विशेष यातायात योजना का पालन करें और निर्देशित मार्गों का उपयोग करें।

 

 

Haldwani News

 

 

For Latest Haldwani News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *