Haldwani News: श्री राम राज्याभिषेक शोभा यात्रा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी के आगमन को देखते हुए शहर के ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। इस अवसर पर यातायात को सुगम बनाने के लिए एक विस्तृत डायवर्जन प्लान लागू किया गया है, जो 1 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। रूट प्लान के तहत ओके होटल तिराहा और सिंधी चैराहा के मध्य शोभा यात्रा के दौरान, रामपुर रोड से आने वाले वाहनों को टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट किया गया है। ये वाहन गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चैराहा तक जाएंगे। बरेली रोड से आने वाले वाहनों को भी इसी तरह डायवर्ट किया जाएगा, ताकि यातायात की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इसी तरह से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले सभी छोटे वाहन तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास की ओर भेजे जाएंगे।
रामपुर रोड और कालाढूंगी रोड से आने वाले छोटे वाहनों के लिए भी अलग-अलग डायवर्जन मार्ग तय किए गए हैं। यात्रा के दौरान, प्रेम टॉकीज और केमू स्टेशन के बीच के मार्गों पर विशेष प्रबंध किए गए हैं। रोडवेज स्टेशन से विभिन्न प्रमुख मार्गों की ओर जाने वाली बसों को उनकी निर्धारित रूट से भेजा जाएगा।
शोभा यात्रा के दौरान कई प्रमुख चैराहों से वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। तिकोनिया चैराहा, गोलापुल, और ओके होटल तिराहा से वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया जाएगा।
For Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar