For Latest Haldwani News Click Here
Haldwani News: अवैध संबंधों की पोल खुलने के डर से किशोरी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजन की तैयारी चल रही थी। बीती 12 सितंबर को पुलिस को स्टील फैक्ट्री के पास एक किशोर का शव पड़ होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो शव की पहचान रामाशंकर कश्यप ने अपने बेटे के रूप में की। बोरा कालोनी मुखानी निवासी रामाशंकर कश्यप ने थाना मुखानी में शिकायत दर्ज कराई कि सत्यवीर कश्यप निवासी दिमना पउचा मीरगंज बरेली उसी के पड़ोस में किराए पर रहता है।
सत्यवीर की उससे पुरानी रंजिश भी चल रही है। उसने सत्यवीर पर अपने बेटे की हतया करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। रामाशंकर का आरोप था कि 12 सितंबर की सुबह सत्यवीर उसके पुत्र को अपने साथ मुर्गी मारने की बात कह कर घर से बुला कर ले गया था। मामले के खुलासे के लिए एसएसपी पीएन मीणा ने पुलिस टीम का गठन किया जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें किशोर एक बच्चे के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। जब बच्चे से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह सत्यवीर के कहने पर उसे अपने साथ ले गया था।
जब इस मामले में सत्यवीर से पूछताछ की तो उसने किशोर की हत्या करने की बात कबूल कर ली। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि मृतक की माँ के साथ उसके अवैध संबंध थे, जिससे उसे डर था कि मृतक यह बात अपने पिता को न बता दे। इस डर के चलते, सत्यवीर ने अपने बच्चे के माध्यम से मृतक को बुलाया और जंगल में ले जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव वहीं फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जले भेजने की तैयारी चल रही थी। पुलिस टीम में एसओ मुखानी पंकज जोशी, आरटीओ चौकी प्रभारी बलवंत सिंह कम्बोज, एएसआई प्रकाश आर्या, कां. सुनील आगरी, रविन्द्र खाती, बलवंत सिंह, जगदीश राठौर शामिल रहे।
Chief Editor, Aaj Khabar