Haldwani News: किच्छा से हल्द्वानी आए 40 वर्षीय टेक्नीशियन लालता प्रसाद की रामपुर रोड स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस में सिलेंडर गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और साथी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर हंगामा काटा।
जानकारी के अनुसार, लालता प्रसाद स्टैंडर्ड स्वीट्स में खराब फ्रिज की मरम्मत के लिए पहुंचे थे। जैसे ही वह दुकान से बाहर निकले, दूसरे मंजिल से क्लैम्प के सहारे पहुंचाया जा रहा सिलेंडर अचानक उनके ऊपर गिर गया, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायल अवस्था में लालता को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि जब वे स्टैंडर्ड स्वीट्स पहुंचे, तो दुकान के मालिक और कर्मचारी मौके से फरार हो चुके थे। इस घटना के बाद, परिजनों ने सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की।
पुलिस को हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
for latest haldwani news click here
Chief Editor, Aaj Khabar