Haldwani News: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में जजी कोर्ट के बाहर सोमवार को दो गुटों के बीच विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया। आरोप है कि अवैध असलहों और चापड़ से लैस युवकों ने सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग कर दहशत फैलाई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच शुरू कर दी है और कई युवकों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार, यह विवाद रुद्रपुर निवासी एक युवक और हल्द्वानी के दो युवकों के बीच था। रुद्रपुर निवासी युवक कुछ दिन पहले मारपीट के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था। बीते दिन, उसने अपने दोस्त के साथ हल्द्वानी का रुख किया और हल्द्वानी के युवकों को फोन किया। बातचीत के दौरान पुरानी तकरार को लेकर गाली-गलौज हुई, जिसके बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे को जजी कोर्ट के बाहर मिलने की धमकी दी और इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी।
घटना के बाद दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें हल्द्वानी निवासी युवकों ने रुद्रपुर से आए युवक पर चापड़ से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू की। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि रुद्रपुर निवासी युवक और हल्द्वानी के दो युवक काफी समय से आपस में विवाद में थे। उन्होंने कहा कि घटना के बाद कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। हालांकि, पुलिस ने बताया कि मामले में फिलहाल कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
For Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar