Haldwani: रविवार को कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के जनसंपर्क अभियान में दमुआढुंगा में हुए रोड शो के दौरान जनता का भारी समर्थन देखने को मिला। स्थानीय निवासियों की बड़ी भीड़ के बीच ललित जोशी ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की और क्षेत्र के विकास के कई वादे किए।
रोड शो में उन्होंने दमुआढुंगा के निवासियों को मालिकाना हक दिलाने का भरोसा दिलाया। साथ ही, हल्द्वानी की नजूल भूमि समस्या के स्थायी समाधान का वादा किया। उन्होंने कहा, “अब तक इस मुद्दे पर सिर्फ राजनीति हुई है, लेकिन मैं इसका ठोस हल निकालने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
ललित जोशी ने क्षेत्र में महिलाओं के लिए शौचालय और ठेला-फेरी वालों के लिए वेंडर जोन बनाने की योजना साझा की। उन्होंने हर गरीब को उसका अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ने का संकल्प भी दोहराया।
सुबह के जनसंपर्क अभियान के दौरान, उन्होंने मॉर्निंग वॉकर वेलफेयर क्लब के सदस्यों से मुलाकात की और हल्द्वानी के विकास को लेकर अपनी योजनाओं का खाका पेश किया। वार्ड नंबर 5 पॉलीशीट, आनंदबाग और दमुआढुंगा के वार्डों में जनता से संवाद करते हुए उन्होंने कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा।
पॉलीशीट में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अनीता जोशी के साथ उन्होंने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया, वहीं आनंदबाग में क्षेत्रीय विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इस मौके पर विधायक सुमित हृदयेश, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल समेत कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने ललित जोशी के नेतृत्व को मजबूत बताते हुए उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिलने का विश्वास जताया।
“जनता का उत्साह हमारे हौसले को और बढ़ा रहा है,” ललित जोशी ने कहा। उन्होंने भरोसा जताया कि हल्द्वानी की जनता कांग्रेस को समर्थन देकर नगर निगम का नया चेहरा बनाने का अवसर देगी।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar