Haldwani: एमबीपीजी महाविद्यालय की पुरातन छात्र समिति के तत्वाधान में महाविद्यालय के इग्नू परिसर में स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नरेन्द्र सिंह बनकोटी और 78 यूके बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल कुंदन शर्मा ने किया। शिविर में बाल किशन देवकी जोशी चैरिटेबल संस्था द्वारा रक्तदान की व्यवस्था की गई, जिसमें 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
स्वास्थ्य शिविर में 150 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस अवसर पर पुरातन छात्र समिति की मंत्री डॉ. तनुजा मेलकानी ने कहा कि समन्वय संस्था का उद्देश्य समाज में रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देना है।
शिविर में प्रमुख चिकित्सकों में डॉ. महेश जोशी, डॉ. अजय कुमार, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. हर्षित भाकुनी, डॉ. जयमाला, डॉ. अजय पाण्डेय और डॉ. एसएस दुग्ताल मौजूद रहे।
समिति के अध्यक्ष दीपक सनवाल ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के सृजनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उपाध्यक्ष डॉ. कन्नू जोशी ने घोषणा की कि जल्द ही निर्धन छात्रों की सहायता के लिए पुस्तक संकलन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपसचिव जगमोहन परगाईं, कोषाध्यक्ष गणेश जोशी, राकेश जैन, चन्द्रप्रकाश तिवारी, हितेंद्र उप्रेती, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष वीरेन्द्र बिष्ट, मोहित कांडपाल, हिमांशु चौरसिया, गौरव सनवाल, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. अनीता जोशी, इग्नू समन्वयक डॉ. कमरुद्दीन, प्रो. ऊषा पंत जोशी, प्रो. संजय खत्री और डॉ. माया जोशी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar