Haldwani: हल्द्वानी एसटीएच से फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 12 मामलों में है वांछित

Haldwani: हल्द्वानी एसटीएच से फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 12 मामलों में है वांछित
शेयर करे-

Haldwani: सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) हल्द्वानी से उपचार के दौरान फरार हुआ शातिर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर रोहित कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आइटीआई थाना पुलिस ने उसे टांडा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया।

अस्पताल से फरार हुआ था आरोपित
आइटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि 18 फरवरी को हल्द्वानी कोतवाली से सूचना मिली थी कि रोहित कुमार (निवासी चैती गांव, थाना आइटीआई) एसटीएच में उपचार के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस पर पुलिस टीम गठित कर उसकी तलाश शुरू की गई।

टांडा तिराहे के पास दबोचा गया
गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि रोहित कुमार खड़कपुर से बाइक पर काशीपुर की ओर आ रहा है। सत्यम पैलेस के पास उसकी पहचान होने पर पुलिस ने पीछा कर टांडा तिराहे के पास उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया कि वह नशे की लत पूरी करने के लिए अस्पताल से भागा था।

आरोपित पर अलग-अलग थानों में 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 12 में वह वांछित था। पुलिस ने हल्द्वानी कोतवाली को गिरफ्तारी की सूचना दे दी है, और वहां से टीम रवाना हो चुकी है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, अनुज त्यागी, गिरीश विद्यार्थी और एसपीओ अमिताभ सिज्वा शामिल रहे।

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *