Haldwani: आयकर विभाग ने चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान

Haldwani: आयकर विभाग ने चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान
शेयर करे-

Haldwani: आयकर विभाग कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान आयोजन के तहत सफाई अभियान चलाया गया यह अभियान भारत सरकार की स्वच्छता ही सेवा पहल के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसमें कार्यालय के भीतर और आसपास की साफ-सफाई को सुनिश्चित करने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन प्रधान आयकर आयुक्त नरेंद्र सिंह जंगपांगी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर कार्यालय परिसर के सभी प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई ,स्वच्छता अभियान के दौरान प्रधान आयकर आयुक्त ने सभी कर्मचारियों से अपने कार्यस्थल को स्वच्छ रखने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का आग्रह किया है। इस अभियान का उद्देश्य केवल कार्यालय परिसर की सफाई तक सीमित रहना नहीं है, बल्कि कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति दीर्घकालिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना भी है।

अभियान के दौरान कार्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों की साफ-सफाई करने के साथ ही स्वच्छता जागरूकता फैलाने वाले पोस्टर और स्लोगन का भी प्रदर्शन भी किया गया ।

इधर गौलापार स्तिथ आयकर विभाग कार्यालय मैं आयुक्त श्री जंगपांगी, हल्द्वानी के निर्देशन में अपशिष्ट वस्तुओं के निपटान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज स्वच्छता जागरूकता अभियान के अवसर पर प्रसिद्ध गायक श्री बी.के. सामंत ने स्वच्छता से संबंधित जागरूकता विषय पर अपनी गायकी प्रस्तुत की। इस दौरान श्री अरविन्द सिंह रावत, अपर आयकर आयुक्त,, श्री के.एस. रावत, सहायक आयकर आयुक्त , श्री अभय कुमार सोनकर, सहायक आयकर निदेशक (अन्वेक्षण) एवं श्री प्रदीप सिंह राणा, आयकर अधिकारी (मु.), हल्द्वानी तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

Haldwani

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *