Haldwani निगम द्वारा आयोजित जनसंवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन हल्द्वानी-काठगोदाम के वार्ड 20 से वार्ड 30 के बीच एच.एन इंटर कॉलेज, रामपुर रोड में हुआ। इस शिविर में जनता ने विद्युत, सड़क, पानी, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, स्ट्रीट लाइट, आधार कार्ड, राशन कार्ड और अतिक्रमण से संबंधित शिकायतें दर्ज कीं। मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा कई समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया।
जिलाधिकारी वंदना ने जनसंवाद में कहा कि ऐसे शिविर अन्य वार्डों में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि जनता को कार्यालयों में भटकना न पड़े और उनकी समस्याओं का समाधान तुरंत हो सके।
शिविर के दौरान वार्डवासियों ने बताया कि एचपीसीएल द्वारा बिछाई गई गैस पाइपलाइन के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने एचपीसीएल अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर निगम के साथ शीघ्र बैठक कर सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता से की जाए। साथ ही, उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि सड़कों की मरम्मत से पहले प्रस्तावित सीवर लाइन का कार्य पूरा कर लिया जाए ताकि सड़कों को बार-बार न खोदा जाए।
डेंगू नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों के सहयोग से टीमें बनाकर क्षेत्रवार फॉगिंग और लार्वा निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भी हेल्थ कैंप आयोजित करने के आदेश दिए।
जनसंवाद में अन्य कई समस्याओं जैसे दाखिल खारिज, पेयजल, विद्युत बिल की त्रुटि, बीपीएल कार्ड आदि पर भी चर्चा हुई और अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।
इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा समेत कई अन्य अधिकारी और क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar