Haldwani: व्हाट्सएप पर भेजे गये ज्ञापन पर डीएम ने की त्वरित कार्रवाही, ग्रामीण बोले दिलो मे छा गयी जिलाधिकारी

Haldwani
शेयर करे-

Haldwani: जल मिशन योजना के तहत ग्राम सभा में कराए जा रहे कार्यों में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए बल्यूटी गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन भेजा है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया के नेतृत्व में भेजे गए इस ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कार्य में लगे ठेकेदार और विभागीय जेई की मिलीभगत से योजना के कार्य में गंभीर अनियमितताएं हो रही हैं, जिससे ग्राम सभा और सरकार दोनों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि न तो खुदाई मानकों के अनुसार हो रही है और न ही पाइपों की खरीद में गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है। ठेकेदार और जेई की लापरवाही के कारण ‘हर घर नल, हर घर जल’ योजना में देरी हो रही है, जिससे सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पर भी असर पड़ रहा है।

व्हाट्सएप पर भेजे गये ज्ञापन पर डीएम ने की त्वरित कार्रवाही 
ग्रामीण बोले ऐसे हो सब अधिकारी

दीपक बल्यूटिया ने बताया कि उन्होंने व्हाट्सएप के माध्यम से जिलाधिकारी वंदना सिंह को ज्ञापन प्रेषित किया था, जिस पर डीएम ने त्वरित संज्ञान लिया। उन्होंने एसडीएम नैनीताल प्रमोद कुमार को निर्देशित किया कि वे तत्काल मौके पर जाकर निरीक्षण करें और आवश्यक कार्रवाही सुनिश्चित करें। दीपक ने डीएम के इस त्वरित कदम की सराहना की और कहा कि यह उनके जनसमस्याओं के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

प्रेषित ज्ञापन में दीपक बल्यूटिया, विनोद तिवारी, हरीश चन्द्र बल्यूटिया, राहुल बल्यूटिया, विपिन तिवारी सहित कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर शामिल हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मौके पर निरीक्षण कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *