Haldwani: एमबी इंटर कॉलेज में 1 से 10 मार्च तक लगेगा सरस मेला, ग्रामीण उद्यमियों को मिलेगा मंच

Haldwani: एमबी इंटर कॉलेज में 1 से 10 मार्च तक लगेगा सरस मेला, ग्रामीण उद्यमियों को मिलेगा मंच
शेयर करे-

Haldwani: एमबी इंटर कॉलेज प्रांगण में 1 मार्च से 10 मार्च तक सरस मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसे ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह मेला ग्रामीण उद्यमियों को अपने उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने और एक व्यापक बाजार तक पहुंच बनाने के लिए मंच प्रदान करेगा।

सीडीओ ने बताया कि इस मेले में उत्तराखंड सहित देशभर के स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) अपने उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री करेंगे। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आर्थिक स्थिति को सशक्त करना है। उन्होंने कहा कि सरस मेला महिलाओं के स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम है।

मेले में कुल 250 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें से 21 स्टॉल नैनीताल जनपद के स्वयं सहायता समूहों के लिए, 96 स्टॉल अन्य जिलों के लिए और 74 स्टॉल अन्य राज्यों के सहायता समूहों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा, फूड स्टॉल, किड्स ज़ोन और अन्य व्यावसायिक स्टॉल भी लगाए जाएंगे। सीडीओ ने बताया कि लखपति दीदी योजना के तहत लाभान्वित 13,324 महिलाओं को भी इस मेले में आमंत्रित किया गया है। इन महिलाओं द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वे अपने अनुभव साझा करेंगी कि इस योजना से कैसे उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।

सरस मेले में हर वर्ग और आयु के लोगों के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल होंगे। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने भी मेले की तैयारियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *