Haldwani: इंस्पिरेशन स्कूल का रजत जयंती समारोह: स्पेक्ट्रम 2024 की धूम

Haldwani: इंस्पिरेशन स्कूल का रजत जयंती समारोह: स्पेक्ट्रम 2024 की धूम
शेयर करे-

Haldwani: काठगोदाम स्थित इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 19 अक्टूबर 2024 को अपने वार्षिकोत्सव स्पेक्ट्रम का भव्य आयोजन किया। इस वर्ष विद्यालय की स्थापना के 25 वर्ष भी पूरे हुए, जिसे रजत जयंती के रूप में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि आयुक्त दीपक रावत और विधायक सुमित हृदेश ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की शुरुआत वेनेरेशन टू द ऑलमाइटी की प्रस्तुति के साथ गणेश वंदना से हुई, जिसमें शिव तांडव और हनुमान चालीसा की मधुर प्रस्तुतियों ने वातावरण भक्तिमय बना दिया। इसके बाद प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल की प्रगति और उपलब्धियों का विवरण दिया।

Haldwani

स्मरणोत्सव (कमेमरेशन) के दौरान पीपीटी के माध्यम से स्कूल की 25 वर्षों की यात्रा दर्शाई गई। स्वर्गीय संस्थापक एन.सी. बल्यूटिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सपनों को स्मरण किया गया। स्कूल बैंड वेलवेट वीवर्स ने अपने मधुर संगीत से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

छात्राओं ने ड्रीम वीवर्स प्रस्तुति के माध्यम से नृत्य से ख़ुशी का प्रदर्शन किया, वहीं नर्सरी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा। योग और मल्लखंब के प्रदर्शन ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। न्यू विजन न्यू मिशन 2.0 के तहत विद्यार्थियों ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कल, आज और भविष्य को मंच पर जीवंत किया।

कक्षा 10-12 के मेधावी छात्रों को द सक्सेस समिट के दौरान सम्मानित किया गया। साथ ही एलुमनी का भी अभिनंदन हुआ, जिनमें डॉ. वृंदा अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, हिमांशु कन्याल और डॉ. प्रकृति जोशी सहित कई प्रमुख नाम शामिल रहे।

मुख्य अतिथि दीपक रावत ने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों का महत्व समझाया और चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बल्यूटिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा पंत, यशस्वी जोशी, और अन्य विद्यार्थियों ने किया।

समारोह का समापन ग्रैंड फिनाले में विद्यार्थियों की जोशीली प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने सभी का दिल जीत लिया।

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *