Haldwani: 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन पर हल्द्वानी में बदलेगा ट्रैफिक प्लान, जानें रूट डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था

Haldwani: 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन पर हल्द्वानी में बदलेगा ट्रैफिक प्लान, जानें रूट डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था
शेयर करे-

Haldwani: 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के दौरान हल्द्वानी शहर में ट्रैफिक प्लान में अहम बदलाव किए गए हैं। 14 फरवरी 2025 को सुबह 7:00 बजे से पूरे हल्द्वानी क्षेत्र में भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, छोटे वाहनों के लिए दोपहर 12:00 बजे से वीवीआईपी कार्यक्रम समाप्त होने तक विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा।

डायवर्जन प्लान:

  • बरेली रोड: आने वाले वाहन मोतीनगर तिराहा या डिबेर कट तिराहा से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर, पंचायतघर तिराहा, आरटीओ रोड और हनुमान मंदिर होते हुए कालाढूंगी के रास्ते अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • रामपुर रोड: आने वाले वाहन पंचायतघर तिराहा या देवलचौड़ तिराहा से आरटीओ रोड और हनुमान मंदिर होते हुए कालाढूंगी की ओर जाएंगे।
  • चोरगलिया रोड: आने वाले वाहन कुँवरपुर तिराहा से गौलापुल के पास से गौला नदी के कच्चे रास्ते से होते हुए आरटीओ फिटनेस सेंटर से आगे बढ़ेंगे।
  • कालाढूंगी से पर्वतीय क्षेत्र: जाने वाले वाहन नैनीताल तिराहा से डायवर्ट होकर मंगोली के रास्ते आगे बढ़ेंगे।
  • अल्मोड़ा/भवाली रोड: से मैदानी क्षेत्र जाने वाले वाहन भवाली चौराहा से मस्जिद तिराहा, नंबर 01 बैंड और रूसी बाईपास से होते हुए कालाढूंगी के रास्ते जाएंगे।

यातायात प्रतिबंध:

  • दोपहर 12:00 बजे से बनभूलपुरा गौलापुल फाटक, इंद्रानगर फाटक और आवला गेट रेलवे फाटक से गौलापार की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • काठगोदाम नारीमन तिराहा और तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।

कार्यक्रम स्थल में प्रवेश और पार्किंग व्यवस्था:

  • गौलापार स्टेडियम में केवल पास धारकों को प्रवेश मिलेगा। सभी पास धारकों को 12:00 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का अनुरोध किया गया है।
  • वीआईपी पार्किंग: स्टेडियम गेट नंबर 01 और 02 के पास बनाई गई है।
  • बसों से आने वाले आगंतुकों के लिए एमबी इंटर कॉलेज, आरटीओ फिटनेस सेंटर, जू पार्किंग और नगर निगम इंटर कॉलेज काठगोदाम में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।
  • शटल सेवा के तहत विभिन्न पार्किंग स्थलों से स्टेडियम तक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।

राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए आम नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे ट्रैफिक प्लान का पालन करें और यात्रा के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

For latest news updates click here 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *