Pilikothi ramleela: दो सगे भाइयों ने मचाया तहलका खर दूषण का जबरदस्त अभिनय,श्री हरेंद्र बिष्ट और शैलेंद्र बिष्ट जी द्वारा

Pilikothi ramleela: दो सगे भाइयों ने मचाया तहलका खर दूषण का जबरदस्त अभिनय,श्री हरेंद्र बिष्ट और शैलेंद्र बिष्ट जी द्वारा
शेयर करे-

Pilikothi ramleela: पिलीकोठी में आयोजित वार्षिक रामलीला में इस बार भी हरेंद्र सिंह बिष्ट और शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। दोनों भाइयों ने खर दूषण के किरदार में ऐसी जान डाली कि दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। अपने सशक्त अभिनय और गहन अभिव्यक्ति के लिए जाने जाने वाले ये दोनों कलाकार हर साल पिलीकोठी की रामलीला में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं।

Pilikothi ramleela: दो सगे भाइयों ने मचाया तहलका खर दूषण का जबरदस्त अभिनय,श्री हरेंद्र बिष्ट और शैलेंद्र बिष्ट जी द्वारा
श्री हरेंद्र सिंह बिष्ट और शैलेंद्र सिंह बिष्ट जी

इस रामलीला की शुरुआत 25 साल पहले श्री चंदन सिंह बिष्ट जी ने की थी, जो हरेन्द्र और शैलेन्द्र के पिता हैं। इस परंपरा को आगे बढ़ाने का जिम्मा आदर्श रामलीला कमेटी ने बखूबी निभाया है। इस साल रामलीला का शुभारंभ 7 अक्टूबर को हुआ और समापन 17 अक्टूबर को होगा। इसके बाद, 18 अक्टूबर की रात माता का जागरण आयोजित किया जाएगा।

Pilikothi ramleela

रामलीला के मंचन की तैयारी एक महीने पहले से शुरू हो जाती है, और प्रतिदिन रात 9 बजे से मंचन किया जाता है। इस बार सीता हरण के दृश्य ने विशेष रूप से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कलाकारों की जीवंत प्रस्तुतियों और समर्पण ने इसे एक यादगार आयोजन बना दिया है।

पीलीकोठी रामलीला आयोजन समिति में मुख्य संरक्षक श्री विशंभर दत्त कंडपाल हैं, जबकि अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भसौरा और उपाध्यक्ष प्रेम सिंह बिष्ट हैं। महामंत्री की जिम्मेदारी हरेन्द्र सिंह बिष्ट संभाल रहे हैं, वहीं डायरेक्टर हरीश कंवल और कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह बिष्ट हैं। सचिव श्री अमन वर्मा हैं, जबकि महिला संयोजक के रूप में श्रीमती शांति भट्ट और श्रीमती अल्का जीना काम कर रही हैं। मेला प्रबंधक पुष्पित टंडन हैं, जिनका साथ उप-मेला प्रबंधक के रूप में अभय सिंह बिष्ट और पवन गुप्ता दे रहे हैं। मीडिया प्रभारी रक्षित टंडन हैं, जबकि सोशल मीडिया प्रबंधक की जिम्मेदारी आयुष बिष्ट के पास है। मंच संचालन की देखरेख स्टेज इंचार्ज बालकृष्ण शर्मा और हरीश चंदोला कर रहे हैं।

पीलीकोठी की यह रामलीला हर साल की तरह इस बार भी बड़ी धूमधाम से आयोजित की जा रही है। आयोजन समिति ने दर्शकों को बेहतरीन अनुभव देने में कोई कसर नहीं छोड़ी, और स्थानीय कलाकारों का समर्पण इस आयोजन को हर साल विशेष बनाता है।

Pilikothi ramleela: दो सगे भाइयों ने मचाया तहलका खर दूषण का जबरदस्त अभिनय,श्री हरेंद्र बिष्ट और शैलेंद्र बिष्ट जी द्वारा

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *