Haldwani: दमुवाढूंगा क्षेत्र में शुक्रवार को एक हिंदू युवती के घर में मुस्लिम कारोबारी के जाने को लेकर हिंसक झड़प हुई। गुस्साई भीड़ ने नूर बख्श की दुकान में तोड़फोड़ कर दी और उसके घर को आग लगाने की कोशिश की। पुलिस और पीएसी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और बड़ी घटना होने से बचा लिया।
परिचित युवती के घर गया था नूर बख्श
नूर बख्श, जो कि माड्यूलर किचन का व्यवसाय करता है, गुरुवार शाम को दमुवाढूंगा में रहने वाली अपनी परिचित एक हिंदू युवती के घर गया था। स्थानीय लोगों को यह नागवार गुजरा, जिसके बाद उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए नूर बख्श के खिलाफ शांतिभंग की धारा में प्राथमिकी दर्ज की।
हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों का विरोध
शुक्रवार को जैसे ही इस घटना की जानकारी हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों को मिली, वे नूर बख्श के घर पहुंच गए। हालांकि, घर में उस समय कोई मौजूद नहीं था और मकान पर ताला लगा हुआ था। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने नूर बख्श की माड्यूलर किचन की दुकान में तोड़फोड़ की और अंदर खड़े तीन दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले
एसपी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, काठगोदाम एसओ विमल मिश्रा और मुखानी एसओ विजय मेहता समेत पीएसी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को घर से बाहर किया और आग बुझाई। इसके बाद भी लोग अंदर घुसने की कोशिश करते रहे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोके रखा।
दुकान और घर सील, व्यावसायिक निर्माण पर कार्रवाई
प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेयी ने नूर बख्श के घर और दुकान को सील कर दिया, क्योंकि आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक निर्माण किया गया था। अब इस मामले की सुनवाई प्राधिकरण कार्यालय में होगी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। शिकायत मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।
हनुमान चालीसा का पाठ
विवाद के बीच स्थानीय लोग और महिलाएं नूर बख्श के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गईं। दो समुदायों से जुड़े इस मामले के चलते खुफिया विभाग के अधिकारी भी मौके पर स्थिति की पल-पल जानकारी लेते रहे।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar