Kashipur News: उत्तराखंड एसटीएफ का बड़ा खुलासाः नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़

Kashipur News
शेयर करे-

For Latest Kashipur News Click Here

Kashipur News: उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने इग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद ऊधमसिंह नगर में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस अभियान में एसटीएफ ने आबकारी विभाग और थाना आईटीआई की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की। फैक्ट्री का खुलासारू पिछले एक महीने से काशीपुर क्षेत्र में संचालित हो रही नकली शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ। यह फैक्ट्री काशीपुर के एक मकान में चल रही थी, जहां भारी मात्रा में नकली शराब, कैमिकल, उत्तराखंड सरकार के कूटरचित होलोग्राम, गुलाब मार्का के रैपर और अन्य रॉ मटेरियल व उपकरण बरामद किए गए। मुख्य आरोपी अमनदीप सिंह, निवासी काशीपुर, को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी गतिविधियों पर पहले से ही नजर रखी जा रही थी। अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है। अभियुक्तों द्वारा तैयार नकली शराब को नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता था। नकली शराब बनाने के लिए कैमिकल और अन्य रॉ मटेरियल उत्तर प्रदेश से लाए जाते थे। छापेमारी के दौरान 25 पेटी नकली शराब, 02 मोहर, 01 स्टाम्प पैड, 01 अल्कोमीटर, 01 टीडीएस मीटर, हजारों उत्तराखंड सरकार के कूटरचित होलोग्राम, कैमिकल और अन्य उपकरण बरामद किए गए। साथ ही एक सफेद स्विफ्ट कार भी जब्त की गई। अमनदीप सिंह के खिलाफ पहले से उत्तराखंड और आबकारी विभाग में कई मुकदमे दर्ज हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल ने जानकारी दी कि माननीय मुख्यमंत्री के श्इग्स-फ्री देवभूमि अभियानश् के तहत एसटीएफ ने इस सफलता को सुनिश्चित किया। टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर मकान को घेरकर रेड की और महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। टीमरू एसटीएफ कुमाऊ टीम में निरीक्षक श्री एम. पी. सिंह, उपनिरीक्षक के. जी. मठपाल, बृजभूषण गुररानी, प्रकाश भगत, मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह, रविंद्र सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह बिष्ट, मोहित वर्मा, गुरवंत सिंह, दीपक भट्ट और मु.आ. चालक संजय कुमार शामिल थे। आबकारी काशीपुर टीम में निरीक्षक सोनू सिंह और मु.आ. कैलाश भट्ट, और थाना आईटीआई टीम में उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट और अ.उ.नि. पुष्कर भट्ट शामिल थे। एसटीएफ का यह अभियान उत्तराखंड में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Kashipur News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *