Khatima News: कन्फेक्शनरी की दुकान में लगी भीषण आग

Khatima News
शेयर करे-

Khatima News: नगर स्थित सब्जी मंडी में बुधवार रात को कन्फेक्शनरी की दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

कुमाऊं बेकर्स एंड कन्फेक्शनरी में लगी इस भीषण आग के कारण दुकान को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना दुकान के स्वामी मोहम्मद आवेश ने फायर ब्रिगेड यूनिट खटीमा को दी।

फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की, हालांकि सब्जी मंडी में अतिक्रमण के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को रास्ते में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। यदि समय पर कार्रवाई न की जाती, तो आग अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी, जिससे बड़ा नुकसान संभव था।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर टीम ने दो वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया। इस टीम में फायर अधिकारी राजेंद्र सिंह, फायर मैन भवान सिंह, प्रदीप सिंह और चालक प्रदीप कुमार शामिल थे।

अग्निकांड से प्रभावित दुकान में नकदी सहित अन्य सामान का भारी नुकसान हुआ है।

 

Khatima News

 

For Latest Khatima News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *