Kotdwar: समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी का भी करते थे इस्तेमाल

Kotdwar: समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी का भी करते थे इस्तेमाल
शेयर करे-

Kotdwar: कोटद्वार पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो एक मोबाइल एप के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर लूटपाट करते थे। आरोपी समलैंगिक संबंध बनाने के बहाने शिकार को सुनसान जगह बुलाते, फिर उसकी अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर लूटपाट करते थे।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू उर्फ जोगिंदर सिंह और रविंद्र उर्फ मोनू, निवासी जसाला, थाना कांधला, जनपद शामली (यूपी) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहले एक मोबाइल एप के जरिए लोगों से संपर्क करते थे और फिर उन्हें सुनसान जगह पर बुलाकर समलैंगिक संबंध बनाते थे। इस दौरान उनके साथी पुलिस की वर्दी में आकर पीड़ित को डरा-धमकाकर उससे नकदी, आभूषण और कीमती सामान लूट लेते थे।

गिरफ्तारी और बरामदगी
कोटद्वार पुलिस को आरोपियों की इलाके में मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बीईएल मार्ग पर एक संदिग्ध कार रोकी गई, जिसमें सोनू पुलिस की वर्दी में था। तलाशी लेने पर उनके पास से दो तमंचे, कारतूस, मोबाइल और कार बरामद की गई।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ कपटपूर्ण आशय से लोकसेवक की पोशाक पहनने, आपराधिक षड्यंत्र रचने और अवैध शस्त्र रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेज दिया गया।

यूपी में भी दर्ज हैं मामले
कोतवाल रमेश सिंह तनवार ने बताया कि दोनों शातिर अपराधियों के खिलाफ यूपी के शामली जिले में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल रमेश सिंह तनवार, सीआईयू प्रभारी एसआई कमलेश शर्मा, एसआई राजविक्रम, एएसआई सुशील चौधरी, अहसान अली समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *