Lalkuan: शहर के बिंदुखत्ता क्षेत्र से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पति ने पत्नी की हत्या कर दी जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात को रावत नगर द्वितीय निवासी गोविंद मेहता की अपनी पत्नी ललिता से विवाद हो गया। आवेश में आकर उसने चुन्नी से ललिता का घोट दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाल समेत फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई है। जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोविंद का पहली पत्नी से तलाक के बाद ललिता से दो वर्ष पूर्व ही दूसरा विवाह हुआ था। ललिता के पहले पति की मौत हो गई थी। आरोपित की पहली पत्नी से दो बच्चे है। जबकि मृतका का पहले पति से एक बेटी है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है ।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar