Haridwar News: हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूट की वारदातें हो रही हैं। ताजा मामला बुधवार सुबह का है, जब रसोई गैस सिलेंडर डिलीवरी करने वाले एक डिलीवरी बॉय को दो बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट लिया।
14 नवंबर की सुबह भारत पेट्रोलियम की रसोई गैस एजेंसी पर काम करने वाले डिलीवरी बॉय अरुण गैस सिलेंडरों से भरा टेंपो लेकर लक्सर के हरिद्वार मार्ग पर दाबकी और ढाढेकी क्षेत्र में सिलेंडर डिलीवरी करने गया था।
सुबह करीब 9 बजे, जब अरुण सिलेंडर डिलीवरी करके वापस लौट रहा था, तो माहेश्वरी गांव के पास पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने अरुण को तमंचा दिखाकर डराया और उसके पास मौजूद बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में लगभग 40 हजार रुपये की नकदी थी।
घटना की सूचना मिलते ही अरुण ने तुरंत लक्सर कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू की। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश कर रही है।
For Latest Haridwar News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar